
बीबीसी के पूर्व संपादक संजीव श्रीवास्तव का भारत-चीन के मौजूदा हालात पर बेबाक राय। India China Border Tension
हस्तक्षेप एपिसोड नंबर 10-
चीन का दूसरा सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर होने के चलते कोरोना वायरस (Coronavirus) का असर भारत की अर्थव्यवस्था पर भी दिख सकता है। चीन में संक्रमण के चलते न सिर्फ भारत में होने वाले आयात बल्कि देश का निर्यात भी प्रभावित हो रहा है। इससे घरेलू कंपनियों को जरूरी प्रोडक्ट बनाने के लिए जहां रॉ मटेरियल की कमी होने लगी है, वहीं चीन की ओर से डिमांड घटने की वजह से भारतीय कंपनियों के प्रोडक्ट का बाजार भी कम हुआ है। फिलहाल कोरोना के चलते जहां कुछ सेक्टर को नुकसान होगा, वहीं कुछ सेक्टर्स के लिए अपना बाजार बढ़ाने का भी मौका मिलेगा।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App