झारखंड: लातेहार से तीन नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में असलहे बरामद

नक्सल प्रभावित लातेहार जिले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक और बड़ी सफलता हासिल की है। बीते बुधवार (24जुलाई) को पुलिस ने तीन बड़े नक्सलियों को गिरफ्तार किया।

naxal, jharkhand naxal, jharkhand, jharkhand police, naxals arrested, latehar, weapons recovered, sirf sach, sirfsach.in

बालूमाथ क्षेत्र में परमजीत के दस्ते द्वारा की गई आगजनी की घटना में ये तीनों नक्सली शामिल थे।

झारखंड में नक्सलवाद पर पुलिस का प्रहार जारी है। नक्सल प्रभावित लातेहार जिले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक और बड़ी सफलता हासिल की है। बीते बुधवार (24जुलाई) को पुलिस ने तीन बड़े नक्सलियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से बड़ी मात्रा में असलहे भी बरामद किए गए। छापेमारी कर रहे पुलिस दल ने माओवादी कमांडर परमजीत गंझू के दस्ते के तीन सदस्यों को AK-47 की करीब डेढ़ हजार गोली, लेवी की राशि और एच0इ0 बम के साथ धर दबोचा। लातेहार के एसपी प्रशांत आनंद के मुताबिक, भाकपा माओवादी के परमजीत दस्ते द्वारा बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालुभांग गांव के पास तितिर महुआ जंगल में लेवी वसूलने की खुफिया जानकारी उन्हें मिली थी।

जानकारी मिलते ही पुलिस ने प्लान के तहत इस पर त्वरित कार्रवाई की। अभियान को अंजाम देने के लिए जिला बल और सीआरपीएफ के जवानों के एक संयुक्त दल का गठन किया गया। जिसके बाद कार्रवाई के दौरान लेवी के रुपयों के साथ तीन उग्रवादियों को मौके से पकड़ लिया गया। गिरफ्त में आए नक्सलियों की निशानदेही पर भारी मात्रा में गोली और एच0इ0 बम बरामद हुए। जानकारी के अनुसार, परमजीत पहले भाकपा माओवादी का सदस्य था। पुलिस के मुताबिक, भाकपा माओवादी से अलग होकर वर्तमान में वह टीपीसी के लिए काम कर रहा है।

पढ़ें: रंगदारी से बनाई करोड़ों की संपत्ति जब्त, नक्सलियों के उड़े होश

गिरफ्तार नक्सलियो में बालूमाथ थाना के गुरुवे गांव के रहने वाले महाबीर गंझू और रंजीत गंझू तथा हेरहंज थाना के पाडरम गांव का रहने वाला प्रभु गंझू शामिल हैं। बालूमाथ क्षेत्र में परमजीत के दस्ते द्वारा की गई आगजनी की घटना में ये तीनों नक्सली शामिल थे। गिरफ्कार नक्लियों के पास से पुलिस ने 7.62 mm AK-47 की 1548 गोली, 40 mm UBGL का HE ग्रेनेड 25 चक्र, लेवी की राशि 38 हजार नगद, नक्सली पर्चा, दो मोबाइल और एक मोटर साइकिल बरामद किया है। इससे पहले लोहरदगा जिले से एक नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार नक्सली भाकपा माओवादी का सदस्य है।

वह रवींद्र गंझू दस्ता का सदस्य है। गिरफ्तार नक्सली का नाम फूलेश्वर गंझू है। बताया जाता है कि 30 नवंबर को पेशरार में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में वह शामिल था। उस मुठभेड़ के बाद से ही फूलेश्वर गंझू फरार चल रहा था। आखिरकार पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक, फूलेश्वर गंझू की गिरफ्तारी से कई और नक्सलियों के बारे में जानकारी मिल सकती है। उससे कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद की जा रही है।

पढ़ें: शहीद औरंगजेब के दो भाई सेना में शामिल, आतंकवाद के खिलाफ जंग को जारी रखेंगे दोनों

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें