Naxals Surrendered

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में पोटाली कैंप खुलने का सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। 26 दिसंबर को इलाके के नीलावाया गांव के पांच नक्सली (Naxalites) समर्पण करने एसपी कार्यालय पहुंचे।

नक्सलियों का गढ़ माना जाने वाला ओडिशा का जिला मलकानगिरि लाल आतंक की गिरफ्त से निकल रहा है। नक्सलियों (Naxals) का प्रबल समर्थन करने वाले 250 से भी ज्यादा आदिवासियों ने 22 दिसंबर को पुलिस के सामक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

इस नक्सली पर दो राज्यों को मिलाकर कुल 13 लाख का ईनाम घोषित था।

चुनावी माहौल के बीच छत्तीसगढ़ के सुकमा में 25 अप्रैल की शाम एक वारंटी नक्सली समेत चार नक्सलियों में एसपी, डीएस मरावी व नक्सल ऑपरेशन एएसपी, शलभ सिन्हा के सामने सरेंडर कर दिया। जिनका नाम वेट्टी मल्ला, सोड़ी लच्छा, मुड़ाम हुर्रा एवं रवा हुंगा है। इनमें से तीन एक-एक लाख रुपए के इनामी नक्सली हैं।

यह भी पढ़ें