IAF Air Strike

Air Force Day: बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान का F-16 विमान गिराने वाले वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने वायुसेना दिवस (Air Force Day) के मौके पर एक बार फिर Mig लड़ाकू विमान में उड़ान भरी।

भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तानी सेना के एफ-16 विमान को नष्ट कर दिया गया था। पर झूठ बोलने वाली अपनी आदतों से मजबूर पाकिस्तान दुनिया के सामने ये स्वीकार करने को तैयार नहीं हुआ। लेकिन झूठ को तो एक दिन बेनकाब होना ही था। चारों तरफ से सबूतों से घिरता देख पाकिस्तान अब ये कहने लगा है कि उसने एफ-16 विमान का इस्तेमाल किया था।

बनिहाल कार ब्लास्ट के शुरूआती जांच के बाद कार के ड्राइवर का पता चल गया है। कार ड्राइवर के संदिग्ध आतंकी होने की आशंका लगाई जा रही है। कार चलाने वाले संदिग्ध आतंकी का नाम ओवैस अमीन है। जो जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले का रहने वाला है।

इंडियन एयरफोर्स (IAF) के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की डी-ब्रिफिंग पूरी हो गई है। इसके बाद उन्‍हें चार हफ्तों की सिक-लीव पर भेजा गया है। पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराने वाले भारत के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान चार हफ्ते की छुट्टियों पर श्रीनगर पहुंच गए हैं।

सर्विलांस के मुताबिक आतंकी कैम्प में 300 मोबाइल फोन के एक्टिव होने की बात सामने आई थी, जिससे सीधे तौर पर पता चलता है कि वहां कितने आतंकी मौजूद थे।

गौर करने वाली बात है कि आखिर पाक आर्मी ने हमले के बाद मदरसा सील क्यों कर दिया? पत्रकारों और पुलिस को वहां जाने क्यों नहीं दिया गया?

वायुसेना ने एस-2000 पीजीएम इजरायल से लिए थे। इनका निशाना जबरदस्त होता है। ये जैमर प्रूफ होने के साथ बादल होने के बावजूद टारगेट को ढूंढ कर उस पर वार करते हैं।

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ गफ़ूर ने ये तक कह दिया कि उनकी तरफ से F-16 का इस्तेमाल ही नहीं हुआ है। दूसरी तरफ पाकिस्तानी मीडिया ने F-16 विमान के मलबे को भारतीय मिग-21 का मलबा बता दिया। जबकि यह साफ साफ लग रहा है कि पाकिस्तानी सेना के विमान F-16 का मलबा है।

सीआरपीएफ, सेना और राज्य पुलिस ने कल सुबह ही आतंकियों के साथ एनकाउंटर शुरू किया था। जिसके उपरांत दो आतंकी मार गिराए गए। कश्मीर में जगह जगह आतंकियों की तलाश जारी है

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से किए गए सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान बुरी तरह से बौखला गया...

जेनेवा संधि के मुताबिक युद्ध बंदियों को ना तो डराया-धमकाया जा सकता है ना ही उन्हें अपमानित किया जा सकता है। जबकि वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि उनके साथ मारपीट और गाली गलौज की जा रही है।

विदेश-मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हमारा मिग विमान गिर गया और पायलट 'मिसिंग इन एक्शन' है। पाकिस्तान ने हमारे पायलट के हिरासत में होने का दावा किया है और हम उनके इस दावे की पड़ताल कर रहे हैं।

विदेश-मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हमारा मिग विमान गिर गया और पायलट 'मिसिंग इन एक्शन' है। पाकिस्तान ने हमारे पायलट के हिरासत में होने का दावा किया है और हम उनके इस दावे की पड़ताल कर रहे हैं।

‘नेत्र’ की विशेषता है कि यह दुश्मन की मिसाइल और विमान को जमीन, समुद्र और आकाश में सैकड़ों किलोमीटर के दायरे में ढूंढ निकालने में सक्षम है। जिस वक़्त मिराज विमान पाकिस्तानी आतंकियों के कैंपों को ध्वस्त कर रहा था, उस वक्त ‘नेत्र’ खाली इलाकों में इन विमानों को राडार कवरेज मुहैया करा रहा था।

पाकिस्तान ने एलओसी पर फिर सीजफायर का वायलेशन किया है। भारत ओर से इसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया।

भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। सोशल मीडिया से लेकर चौक-चौराहों तक हर जगह लोग हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। अपने सैनिकों के शौर्य एवं बहादुरी पर फख्र कर रहे हैं।

वायुसेना ने एलओसी पारकर पीओके के 80 किमी भीतर बालाकोट में हमला किया तो वहां जैश-ए-मोहम्‍मद के सरगना मसूद अजहर का करीबी रिश्‍तेदार रिश्तेदार अजहर यूसुफ उर्फ उस्ताद गौरी भी मौजूद था।

यह भी पढ़ें