‘एक के बदले 100 मारो’, जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए BSF जवान का शव देख फूटा परिवार वालों का गुस्सा

जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों के द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किया गया। इस घटना में एक जवान शहीद हो गया। शहीद जवान का नाम संतोष गोप है।

BSF

जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों के द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किया गया। इस घटना में एक बीएसएफ(BSF) जवान शहीद हो गया।

जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों के द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किया गया। इस घटना में सीमा सुरक्षाबल(BSF) का जवान शहीद हो गया। शहीद जवान का नाम संतोष गोप है। संतोष गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र के टेंगरा ममरला गांव के रहने वाले थे।

BSF
शहीद BSF जवान संतोष गोप (फाइल फोटो)

BSF की ओर से संतोष के बड़े भाई नीलांबर गोप को 12 अक्टूबर की रात फोन पर शहादत की सूचना मिली। संतोष के शहीद होने की खबर मिलने के बाद से परिवार में मातम का माहौल है। घटना की सूचना मिलने के बाद गांव वाले भी स्तब्ध हैं। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि गांव का बहादुर बेटा संतोष अब इस दुनिया में नहीं रहा। भारत मां का वह वीर सपूत, देश पर कुर्बान हो गया है। शहीद का पार्थिव शरीर 14 अक्टूबर को गुमला स्थित उनके पैतृक गांव आया।

शहीद जवान संतोष गांव का शव रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उनके गांव लाया गया। उसका पैतृक गांव ममरला पंचायत स्थित टेंगरा गांव में है। संतोष गोप की उम्र महज 27 साल थी। शहीद के पिता जीतू गोप ने बेटे की शहादत पर कहा, ‘भारतीय सेना मेरे बेटे की शहादत का बदला ले। एक के बदले 100 पाक सैनिकों को मारे, तभी मेरी आत्मा को शांति मिलेगी।’

पढ़ें: ‘करम ही धरम’, बिहार रेजीमेंट ने अब तक कई बार दुश्मनों के दांत किए खट्टे

शहीद की मां सारो देवी ने रोते हुए कहा, ‘मेरा लाल देश की सेवा करते हुए शहीद हो गया। अब हम बूढ़े मां-बाप का सहारा नहीं रहा। मेरे घर में एक वही कमाने वाला था। 10 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे उसने फोन किया था। अंतिम बार उससे सिर्फ तीन मिनट ही बातें हुई थी कि मोबाइल का नेटवर्क चला गया। उसने कहा था कि दिसंबर में वह छुट्टी लेकर आएगा। इससे पहले वह 2 मई को घर आया था और छुट्टियां बीताकर वापस ड्यूटी पर चला गया था।’ शहीद के भाई नीलांबर गोप ने कहा, ‘BSF के वरीय पदाधिकारी ने दूरभाष पर बताया कि पाक की ओर से गोलाबारी की गई थी। BSF के जवानों के साथ संतोष ने भी पाकिस्तानी सैनिकों के मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान उसका भाई घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर उसे नहीं बचा सके। मेरा भाई देश के लिए शहीद हो गया है।’

पुलवामा हमले के बाद कश्मीर में बसिया का दूसरा जवान शहीद हुआ है। पुलवामा आतंकी हमले में फरसमा निवासी सीआरपीएफ (CRPF) जवान विजय सोरेंग समेत 40 जवान शहीद हो गए थे। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, ‘शहीद परिवार के साथ पूरा झारखंड है। संतोष गोप की शहादत पर हमें गर्व है। पाकिस्तान की इस कायरना हरकत का हमारे जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया सरकार समेत झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता शहीद परिवार के साथ है।’ वहीं, झारखंड की राज्यपाल राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा, ‘संतोष गोप की वीरता पर हम सबों को गर्व है। इस सपूत ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।’

पढ़ें: आतंकवाद से लड़ना चाहता है पाक तो भारत सैन्य मदद देने को तैयार

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें