इस शूरवीर की शहादत से पूरे इलाके में मातम, आतंकियों से लोहा लेते हुए दी जान

पोते की शहादत की सूचना पर दादा विश्वनाथ सिंह अपनी सुध-बुध खो बैठे हैं। परिवार वालों की चीत्कार से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

crpf, crpf jawan martyred, terrorist encounter, jammu-kashmir, shrinagar, bihar, rohtas, sirf sach, sirfsach.in,

बिहार के रोहतास जिले के सीआरपीएफ जवान विकास कुमार जम्मू-कश्मार के श्रीनगर में आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में शहीद हो गये।

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में बिहार के रोहतास जिले के सीआरपीएफ जवान विकास कुमार शहीद हो गए।शहीद विकास कुमार सूर्यपुरा थाने के रामपुर गांव के रहने वाले थे। वे सीआरपीएफ की 181वीं बटालियन में तैनात थे। शहीद के पिता श्रीराम सिंह को 12 मई की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे सेना के अधिकारी ने फोन पर बेटे के शहीद होने की सूचना दी।

विकास के शहीद होने की खबर सुनते ही वह अचेत होकर जमीन पर गिर गए। मां छठिया देवी सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। शहीद विकास कुमार 2017 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। वे तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। शहीद विकास की अभी शादी नहीं हुई थी। घर वाले जल्दी ही उनकी शादी करने वाले थे। कई जगह उनके रिश्ते की बात चल भी रही थी। अभी 27 मार्च को ही वह घर से छुट्टी बिताकर श्रीनगर गए थे।

पोते की शहादत की सूचना पर दादा विश्वनाथ सिंह अपनी सुध-बुध खो बैठे हैं। परिवार वालों की चीत्कार से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव के बेटे के शहीद होने की बात सुन कर पूरे गांव के घरों के चूल्हे बंद रहे। घटना की खबर सुनकर कर आस पास के ग्रामीण भी परिजनों को सांत्वना देने के लिए आए। इस गांव का एक नौजवान को खो देने का गम लिए सब एक ही बात कह रहे थे कि विकास गांव का शान था।

यह भी पढ़ें: शहीदों को सम्मान देने का अनोखा तरीका, तारीफ के काबिल है ये यूनिवर्सिटी

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें