कश्मीर के त्राल में CRPF कैंप पर हमला, एक जवान घायल

दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में 17 अप्रैल की रात आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया। जिले के त्राल इलाके में सीआरपीएफ कैंप को निशाना बनाकर दागे गए ग्रेनेड से एक जवान घायल हो गया।

terrorist attack

सांकेतिक तस्वीर

दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में 17 अप्रैल की रात आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। जिले के त्राल इलाके में सीआरपीएफ कैंप को निशाना बनाकर दागे गए ग्रेनेड से एक जवान घायल हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और तलाशी अभियान चलाया गया। त्राल में 180 बटालियन सीआरपीएफ का कैंप है। रात में आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप को निशाना बनाते हुए यूबीजीएल से ग्रेनेड दागा।

ग्रेनेड कैंप के अंदर गिरकर फट गया। इससे ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल टीएल प्रसाद घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया। गौरतलब है कि, 16 अप्रैल को भी त्राल में आतंकियों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के लोकसभा उम्मीदवार हसनैन मसूदी की जनसभा खत्म होने के बाद ग्रेनेड से हमला किया था। हालांकि, इस हमले में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ था।

यह भी पढ़ें: दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, कई दिग्गज मैदान में

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें