Lok Sabha Elections 2019: दूसरे चरण के मतदान के लिए नक्सल इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण लिए 18 अप्रैल को मतदान होना है। इसके मद्देनजर नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। एरिया डोमिनेशन से लेकर डी माइनिंग में सुरक्षाबल के जवान जुटे हैं। नक्सलियों की मूवमेंट की सूचना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी कर दी है।

Elections, Lok Sabha Elections 2019, latest Election news, Lok Sabha Election Dates, India General Election 2019 Schedule, India General Elections 2019 news, Election News, Election opinion polls, lok sabha election polling dates, Lok Sabha Election Schedule, Lok Sabha Election news, 2019 general elections, lok sabha, lok sabha election 2019, lok sabha election 2019 date, lok sabha election schedule 2019, general election 2019, BJP, Congress, Samajwadi Party, Narendra Modi, Rahul Gandhi, Priyanka Vadra Gandhi, chhattisgarh lok sabha elections, security alert, sirf sach, sirfsach.in

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण लिए 18 अप्रैल को मतदान होना है। इसके मद्देनजर नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। एरिया डोमिनेशन से लेकर डी माइनिंग में सुरक्षाबल के जवान जुटे हैं। नक्सलियों की मूवमेंट की सूचना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी कर दी है। गढ़चिरौली से लेकर बालाघाट और गोदिंया पुलिस के साथ मिलकर बार्डर में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जोरों पर है। लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस को खुफिया सूत्रों से नक्सलियों द्वारा किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की सूचना मिली थी। जिसकी वजह से सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं।

17 अप्रैल की सुबह से लेकर मतदान प्रक्रिया पूरी होने और पोलिंग पार्टियों के वापस लौटने तक सुरक्षा बलों की कड़ी नजर हर इलाके पर रहेगी। प्रमुख मार्गों को सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। सुरक्षाबल इन सेक्टरों में लगातार गश्त करेंगे। डॉग स्क्वॉड की टीम भी प्रमुख मार्गों पर बारूदी सुरंग या आईईडी ट्रेस करने में लगी रहेगी। नक्सल इलाकों में सुरक्षित मतदान के लिए दो राज्यों महाराष्ट्र और एमपी की फोर्स भी मदद करेगी। गौरतलब है कि 13 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण के चुनाव होने हैं। जिसमें छत्तीसगढ़ की 3 सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर पर 18 अप्रैल को मतदान होंगे।

यह भी पढ़ें: नफरत, जिल्लत और रुसवाई, बदहाल ललिता की कुल यही है कमाई

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें