प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पाक मंत्री का शर्मनाक ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर दुनियाभर के नेताओं से बधाइयां मिल रही थीं। इसी बीच पाकिस्तान के विज्ञान मंत्री फवाद हुसैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर एक ऐसा ट्वीट कर दिया कि उनके अपने देश के ही लोग उनके इस शर्मनाक ट्वीट की आलोचना कर रहे हैं।

pakistan, pakistan minister fawad hussain, fawad chaudhary, Shameful tweet, pm modi birthday, Narendra Modi birthday, fawad hussain, Imrankhan, sirf sach, sirfsach.in

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पाकिस्तान के विज्ञान मंत्री का एक घटिया ट्वीट सामने आया है।

pakistan, pakistan minister fawad hussain, fawad chaudhary, Shameful tweet, pm modi birthday, Narendra Modi birthday, fawad hussain, Imrankhan, sirf sach, sirfsach.in
फवाद चौधरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पाकिस्तान के विज्ञान मंत्री का एक घटिया ट्वीट सामने आया है। दरअसल, 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर दुनियाभर के नेताओं से बधाइयां मिल रही थीं। इसी बीच पाकिस्तान के विज्ञान मंत्री फवाद चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर एक ऐसा ट्वीट कर दिया कि उनके अपने देश के ही लोग उनके इस शर्मनाक ट्वीट की आलोचना कर रहे हैं। फवाद चौधरी ने #मोदीबर्थडे के साथ लिखा, ‘आज का दिन हमें गर्भनिरोधकों का महत्व समझाता है।’ भारत के खिलाफ लगातार भड़काऊ बयान देने वाले पाकिस्तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने अब सभी सीमाएं लांघते हुए 69वां जन्मदिन मना रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

इस बयान को लेकर फवाद को पाकिस्तान में ही धिक्कारा जा रहा है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि क्या आपको दूसरा काम नहीं है। फवाद के इस ट्वीट की जमकर आलोचना हो रही है। ट्विटर पर कुछ लोग फवाद की मौज लेते हुए मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। पाकिस्तान के लोगों ने इस तरह के शब्द के इस्तेमाल पर मंत्री को धिक्कारा है। ऐसा ही एक ट्वीट पाकिस्तानी पंजाब की एक प्रोफेसर के ट्विटर हैंडल से आया। उन्होंने अपने शब्दों में पाकिस्तान के मंत्री और इमरान खान की सरकार को नसीहत भी दे डाली। आयशा अहमद ने लिखा कि जहालत है, एक मिनिस्टर की सीट पर पाकिस्तान सरकार के प्रतिनिधि एक स्वतंत्र देश के प्रधानमंत्री को क्या कमेंट कर रहे हैं। इतनी दुश्मनी दिखानी है तो तकनीक में करो, लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा करो। बुरे अल्फाज में स्पर्धा करके विनर होना कोई सम्मान नहीं है मिस्टर मिनिस्टर।’

पढ़ें: शहीद लांस नायक नजीर अहमद वानी के शौर्य की कहानी, उनकी पत्नी की जुबानी

पाकिस्तान के लोग फवाद की इस हरकत की निंदा कर रहे हैं। कराची के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘आपको कोई काम नहीं दिए हैं खान साहब (पाक पीएम इमरान खान) ने, जो सुबह-सुबह जाहिलों से ट्वीट स्टार्ट कर दिए…।’ गौरतलब है कि इससे पहले भारत के चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम के चांद की सतह से मात्र 2 किमी दूरी पर आकर खो जाने पर देश ही नहीं पूरी दुनिया में लोगों में निराशा व्यक्त की थी। निराशा के इस माहौल में भी पाकिस्‍तान के राजनेता जहर उगलने से बाज नहीं आए थे। चंद्रमा की सतह से ठीक पहले विक्रम के खो जाने के एक ट्वीट पर फवाद चौधरी ने लिखा, ‘जो काम आता नहीं, पंगा नहीं लेते ना….डियर इंडिया।’

फवाद चौधरी ने एक भारतीय ट्वीट पर रिप्‍लाई करते हुए लिखा, ‘सो जा भाई चंद्रमा की बजाय मुंबई में उतर गया खिलौना।’ फवाद चौधरी के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर कॉमेंट की बाढ़ आ गई थी। जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 के खत्म होने पर पाकिस्‍तान के मंत्री फवाद चौधरी ने तंज भरे कई ट्वीट किए थे। फवाद के इन ट्वीट्स पर उन्‍हें भारत ही नहीं पाकिस्‍तान से भी करारा जवाब मिला था। पाकिस्तान के लोगों ने नसीहत देते हुए कहा था कि हमारा पड़ोसी भारत आज कितना आगे निकल गया है और पाकिस्तान कहां है कभी इसपर भी सोचिए।

पढ़ें: बूढ़ा पहाड़ के खूंखार नक्सली चंद्रभूषण यादव का सरेंडर! कई और नक्सलियों के आत्मसमर्पण की खबर

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें