सोपोर में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया

जम्मू कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। यह मुठभेड़ बारामूला जिले के सोपोर में 20 अप्रैल की सुबह हुई। सोपोर में सुरक्षाबल की एक टीम गश्त कर रही थी कि अचानक एक आतंकी ने सुरक्षाबल के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी।

Jammu kashmir, terrorist killed, terrorism, terrorist encounter, sirf sach, sirfsach.in

सांकेतिक तस्वीर

जम्मू कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। यह मुठभेड़ बारामूला जिले के सोपोर में 20 अप्रैल की सुबह हुई। सोपोर में सुरक्षाबल की एक टीम गश्त कर रही थी कि अचानक एक आतंकी ने सुरक्षाबल के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसका जवाब देते हुए सुरक्षाबलों ने उस आतंकी को मार गिराया। मारे गए आतंकी के पास से एक पिस्टल और तीन ग्रेनेड मिले हैं। एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों की ओर से आस-पास के पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पूरे क्षेत्र को घेर कर बाकी आतंकियों की तलाश जारी है।

गौरतलब है कि सुरक्षाबल के जवानों ने कश्मीर में ऑपरेशन ऑल आउट चला रखा है। जिसके तहत आतंकियों का ख़ात्मा करने के लिए तेज़ गति से ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पिछले हफ़्ते शोपियां में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था, 6 अप्रैल को भी शोपियां में सेना ने दो आतंकियों को मारा था। पिछले महीने की 28 तारीख को शोपियां और हंदवाड़ा में पांच आतंकी मारे गए थे। राज्य में आतंकियों का सफ़ाया ज़ोरों पर है। इस साल करीब 60 से भी अधिक आतंकियों को सेना ने मार गिराया है।

यह भी पढ़ें: नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ में आदिवासी लड़की ने खोला पहला मेडिकल स्टोर

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें