दंतेवाड़ा में CRPF जवानों पर नक्सली हमला, 1 जवान शहीद और 5 जख्मी

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ जवानों पर सोमवार को एक बड़ी नक्सली हमला हुआ। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया और पांच जवान घायल हो गए।

Dantewada

सांकेतिक तस्वीर

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा (Dantewada) में सीआरपीएफ जवानों पर सोमवार को एक बड़ा नक्सली हमला हुआ। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया और पांच जवान घायल हो गए। नक्सलियों ने इस हमले में IED धमाके का इस्तेमाल किया। साथ ही सीआरपीएफ जवानों पर फायरिंग भी की। घायल जवान इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं, जिसमें से दो जवानों की हालत बेहद गम्भीर है।

यह हमला सोमवार शाम करीब 4:30 बजे दांतेवाड़ा (Dantewada) में सेना की कमल पोस्ट के पास हुआ। सीआरपीएफ की 231वीं बटालियन पुलिस यूनिट के साथ अरानपुर क्षेत्र में सुरक्षा ड्यूटी पर निकले थे, तभी रास्ते में आईईडी धमाका हुआ। धमाका बेहद तगड़ा था, इसको आवाज़ बहुत दूर तक सुनाई दी एवं चारों तरफ धुआं छा गया। धमाके के बाद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग भी किया।

यह भी पढ़ेंः जबरन शादी से बचने के लिए नक्सली संगठनों में शामिल हो रही लड़कियां

अभी कुछ दिनों पहले ही बिहार के औरंगाबाद जिले में भी हथियारबंद नक्सलियों ने एक सड़क निर्माण में लगी दो जेसीबी मशीनों को आग के हवाले कर दिया था। इतना ही नहीं, वहां काम कर रहे मजदूरों की जमकर पिटाई भी की थी।

नक्सलवाद का जड़ से सफाया होता देख नक्सली संगठन इस वक़्त बौखला गए हैं। ऐसे में उलटे सीधे कारनामे शुरू कर दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः राजनीति के भद्र पुरुष को भावभीनी श्रद्धांजलि

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें