टेरर फंडिंग पर शिकंजा! मध्य प्रदेश में 6 पकड़ाए, ISI के इशारे पर काम करने का आरोप

इस छापेमारी में जम्मू-कश्मीर के कई अलगाववादी नेताओं के खिलाफ भी एटीएस की टीम को कई सारे सबूत मिले हैं। लेकिन अभी इस मामले की छानबीन जारी है। लिहाजा एटीएस की टीम अपनी सभी कार्रवाइयों के बाद गोपनीयता बरतती है।

terror funding in madhya pradesh, terror funding in jammu and kashmir, Terror Funding Case, terror funding, Satna, nia, isi

टेरर फंडिंग मामले में मध्य प्रदेश से 6 की गिरफ्तारी। सांकेतिक तस्वीर।

टेरर फंडिंग (Terror Funding) के खिलाफ कार्रवाई जा रही है। आतंकियों को पैसे देकर उन्हें फलने-फूलने का मौका देने वाले नेटवर्क को जमींदोज करने में जुटी एंटी टेररिस्ट सेल को मध्यप्रदेश में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सतना में एटीएस ने पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) से जुड़े एक नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।

इस दौरान जांचकर्ताओं ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है और उसके गहन पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को लेकर अब तक जो जानकारी सामने आ पाई है उसके मुताबिक यह सभी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहे थे। ISI के इशारे पर यह सभी आतंकवादियों के लिए फंड का इंतजाम करते थे। इतना ही नहीं यह सभी आतंकियों के नेटवर्क को और भी मजबूत करने के प्रयास में लगे थे। हालांकि अभी इन आरोपों की सत्यता की पुष्टि इसलिए नहीं की जा सकती क्योंकि अभी एटीएस की टीम इस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।

तमिलनाडु में घुसे के 6 आतंकी, खुफिया जानकारी के बाद अलर्ट जारी

साल 2017 में मामला हुआ था दर्ज
पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में एनआईए (NIA) ने जमात-उद-दावा, दुखतारन-ए-मिल्लत, लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन और जम्मू-कश्मीर के दूसरे अलगाववादी समूहों के खिलाफ फंड जुटाने को लेकर 20 मई 2017 को एक मामला दर्ज किया था। एनआईए ने 13 आरोपियों पर इस संदर्भ में आरोप-पत्र दाखिल किया। इसमें अलगाववादी नेता, हवाला कारोबारी और पत्थरबाज शामिल हैं।

FATF ने पाकिस्तान को किया ब्लैक लिस्ट, माना टेरर फंडिंग कर रहा पाक

टेरर फंडिग अभी देश में एक बड़ा मुद्दा है। दरअसल आतंकवादियों को आर्थिक सहायता देकर उनके नेटवर्क को मजबूत करने और भारत में आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए कुछ लोग इन आतंकवादियों की मदद कर रहे हैं। पिछले दिनों राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने देश के कई हिस्सों में ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। खासकर जम्मू-कश्मीर में एनआईए ने कई ठिकानों पर छापेमारी की। हवाला नेटवर्क और पाकिस्तान से टेरर फंडिंग की साजिश में संलिप्त होने का शक में एनआईए ने यह छापेमारी की थी।

इस छापेमारी में जम्मू-कश्मीर के कई अलगाववादी नेताओं के खिलाफ भी एटीएस की टीम को कई सारे सबूत मिले हैं। लेकिन अभी इस मामले की छानबीन जारी है। लिहाजा, एटीएस की टीम अपनी सभी कार्रवाइयों के बाद गोपनीयता बरतती है।

पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख रशीद की लंदन में कुटाई, अपने ही मुल्क के लोगों फेंके अंडे

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें