छत्तीसगढ़: सुकमा में दो खूंखार नक्सली गिरफ्तार, 25 जवानों की हत्या के गुनहगार

नक्सली माड़वी जोगा साल 2017 में बुरकापाल के पास सड़क निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की घटना में शामिल था। इस घटना में 25 जवान शहीद हो गए थे।

नक्सली, नक्सली गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ नक्सल, छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली गिरफ्तार, छत्तीसगढ़, सुकमा, सीआरपीएफ, सिर्फ सच

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों नक्सली करीब दो दर्जन जवानों की हत्या के अलावा अन्य कई नक्सली वारदातों में शामिल थे। पुलिस ने छापेमारी कर इन दोनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उन्हें 19 जून को नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर चिंतागुफा थाने से पुलिस का संयुक्त दल सर्चिंग के लिए भेजा गया था। टेकलपारा गांव के पास जंगल में कुछ संदिग्ध लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। उनका पीछा कर पुलिस ने दो को धर दबोचा। पकड़े गए दोनों कुख्यात नक्सली हैं। गिरफ्तार नक्सलियों में से एक का नाम माड़वी जोगा और दूसरे का नाम सोड़ी हुंगा है।

नक्सली माड़वी जोगा साल 2017 में बुरकापाल के पास सड़क निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की घटना में शामिल था। इस घटना में 25 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 7 जवान घायल हो गए थे। इसके अलावा पुलिस के गश्ती दलों पर हमले, आईईडी विस्फोट और पुलिस मुखबिरी के शक में कई मासूम लोगों की हत्या में ये दोनों शामिल रहे हैं।

इससे पहले छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, राज्य के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने 18 जून की शाम को सपा नेता संतोष पुनेमा का अपहरण कर लिया था और 19 जून की सुबह धारदार हथियार से उनकी नृशंस हत्या कर दी। नक्सलियों ने इस वारदात को इलमिडी थानाक्षेत्र के मरिमल्ला गांव के पास अंजाम दिया। सपा नेता का शव लेने पहुंचे परिजनों को नक्सलियों ने बैरंग लौटा दिया। पिछले विधानसभा चुनाव में पुनेमा सपा से विधायक प्रत्याशी भी रहे थे। लोदेड गांव में चल रहे सड़क निर्माण कार्य को लेकर वे माओवादियों के निशाने पर थे।

यह भी पढ़ें: अब गोली के साथ चलेगी ‘बोली’, नक्सलियों के खिलाफ यह है पुलिस का ‘मास्टर प्लान’

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें