कुख्यात नक्सली कमांडर कबीर गंझू गिरफ्तार, 10 लाख रुपए का था इनाम

हत्या और अपहरण सहित लगभग 30 मामलों में पुलिस को कबीर की तलाश थी। सरकार की तरफ से उसपर 10 लाख रूपए का ईनाम घोषित था।

naxalite arrested, jharkhand, chatara, hazaribagh

दस लाख रुपये के इनामी नक्सली जोनल कमांडर कबीर गंझू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कबीर की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एके-47, एके-56 सहित हथियारों का बड़ा जखीरा, एक एसएलआर, तीन सेमी ऑटोमेटिक राइफल, 1051 राउंड जिदा कारतूस तथा इमिनेशन पाउच बरामद किया है। उसके करीबी गेंदालाल गंझू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है।

हत्या और अपहरण सहित लगभग 30 मामलों में पुलिस को कबीर की तलाश थी। सरकार की तरफ से उसपर 10 लाख रूपए का ईनाम घोषित था। चतरा व हजारीबाग जिला के करीब एक दर्जन थानों में उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी वारियर तथा सीआरपीएफ कमांडेंट पीके बासन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात नक्सली कबीर टंडवा थाना क्षेत्र के बोंगागढा गांव में आया हुआ है। वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। सूचना मिलने के बाद पुलिस और सीआरपीएफ की 190वीं बटालियन की एक संयुक्त टीम गठित की गई।

जब टीम ने बोंगागढा गांव में छापेमारी की तो नक्सली कबीर और उसका साथी गेंदालाल गंझू भागने लगे। लेकिन पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। मौके पर कबीर के पास से एक एसएलआर राइफल, 10 राउंड जिदा कारतूस तथा उसके साथी गेंदालाल गंझू के पास से 7.62 एमएम का पांच राउंड जिंदा कारतूस बरामद हुए। कबीर के खिलाफ हत्या, अपहरण, लूट, नक्सली वारदात समेत अन्य कई मामलों में चतरा जिला के सिमरिया, टंडवा, लावालौंग, पत्थलगड्डा तथा गिद्धौर थाना में एवं हजारीबाग जिला के बड़कागांव, केरेडारी, कटकमदाग एवं कटकमसांडी थाना रिपोर्ट दर्ज हैं। पुलिस को 12 साल से इस नक्सली की तलाश थी।

इसे भी पढ़ें: नक्सलवाद का सफाया करने के लिए पूरी तैयारी में है झारखंड पुलिस

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें