कई बार चेतावनी के बावजूद नहीं कर रहा था सरेंडर, कुख्यात नक्सली के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई

पुलिस ने इस नक्सली को मुख्यधारा में लौट आने के कई मौके दिए। प्रशासन यह चाहता था कि वो खुद सरेंडर कर दे ताकि लोकतंत्र में रहकर वो एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका में आ सके।

naxali, naxal, naxali nishchay, naxali kamakhaya ganju, kurki, jharkhand naxali, jharkhand

नक्सली संगठन टीपीसी के कुख्यात कामाख्या गंजू के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है।

पुलिस ने इस नक्सली को मुख्यधारा में लौट आने के कई मौके दिए। प्रशासन यह चाहता था कि वो खुद सरेंडर कर दे ताकि लोकतंत्र में रहकर वो एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका में आ सके। लेकिन इस नक्सली ने पुलिस की चेतावनी को बार-बार नजरअंदाज किया और अब पुलिस ने उसके घर की कुर्की जब्ती कर ली है। नक्सली संगठन टीपीसी के कुख्यात कामाख्या गंजू के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई है। झारखंड के चतरा जिला में कामाख्या गंजू उर्फ निश्चय कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है। निश्चय इस जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में दहशत का दूसरा नाम बन चुका है और आज भी वो प्रशासन के लिए सिरदर्द है।

बता दें कि चतरा जिला के टंडवा थाना कांड संख्या 84 / 14 फरार अभियुक्त निश्चय के विरुद्ध टंडवा थाना में दिनांक 3/09/2014 को धारा 147, 148, 149, 323, 325, 379, 506, 120 B, 307, 425, 307 भादवी 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी एल ए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। उस समय से निश्चय पुलिस की पकड़ से बाहर था। निश्चय पर कई अलग-अलग थानों में संगीन जुर्म दर्ज हैं। निश्चय संगठन का सबजोनल कमांडर है। उसके घर की कुर्की का आदेश मिलते ही चतरा पुलिस कप्तान अखिलेश वी वारियर दलबल के साथ उसके गांव पहुंचे थे। दुर्दांत नक्सली निश्चय लावालौंग थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के पुट्ठानी चौक का रहने वाला है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीते शनिवार (29 जून, 2019) को निश्चय उर्फ पूरन उर्फ कमाख्या गंझू उर्फ कड़क सिंह उर्फ अनेची सिंह के घर को कुर्क कर लिया है।

प्रशासन की टीम जब इस कुख्यात नक्सली के घर पहुंची तो वहां ताला लगा हुआ था और घर में कोई नहीं था। पुलिस ने दंडाधिकारी के सामने घर का ताला तोड़ा और सामानों को जब्त कर थाने ले आई। हालांकि, प्रशासन ने इस कुख्यात नक्सली को एक बार फिर सरेंडर करने का मौका भी दिया है।

2 घंटे सोने देते और शारीरिक, मानसिक तौर पर करते थे परेशान, महिला नक्सली की दास्तान सुन दहल उठेंगे आप

राजकुमार को पुलिस स्टेशन में मिला था पहली फिल्म का ऑफर, अंदाज़ और डायलॉग्स ने बुलंदी पर पहुंचाया

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें