छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों ने यात्री बस को जलाया

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 6 मई की शाम को बीजापुर शहर से बेदरे के लिए जय भवानी ट्रैवल्स की यात्री बस रवाना हुई थी। बस जब कुटरू और फरसेगढ़ के बीच पहुंची थी तभी रास्ते में नक्सलियों ने उसे रोक लिया।

Naxal, naxal tourched passenger bus, Chhattisgarh, bijapur, sirfsach.in, sirf sach

नक्सल प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक यात्री बस में आग लगा दी।

नक्सल प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक यात्री बस में आग लगा दी। जिले के कुटरू और फरसेगढ़ गांव के बीच नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। हालांकि, इस घटना में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 6 मई की शाम को बीजापुर शहर से बेदरे के लिए जय भवानी ट्रैवल्स की यात्री बस रवाना हुई थी। बस जब कुटरू और फरसेगढ़ के बीच पहुंची थी तभी रास्ते में नक्सलियों ने उसे रोक लिया। यात्रियों को नीचे उतारने के बाद नक्सलियों ने उस बस में आग लगा दी।

इस घटना में बस पूरी तरह से जल कर खाक हो गई। हालांकि यात्रियों और बस के चालक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। जानकारी मिलने के तुरंत बाद घटनास्थल के लिए पुलिस बल को रवाना कर दिया गया। घटना में शामिल नक्सलियों की खोज-बीन शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस्तर क्षेत्र में नक्सली इस महीने की पांच तारीख से जन पितुरी सप्ताह मना रहे हैं। नक्सली इस सप्ताह के दौरान अपने मृत साथियों को याद करते हैं। इस सप्ताह के दौरान माओवादी नए सदस्यों की नियुक्ति भी करते हैं और अपने शाख का प्रचार-प्रसार करते हैं।

इससे पहले, बीजापुर में ही नक्सलियों ने ऐसी ही एक घटना को अंजाम दिया था। जिले में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में माओवादियों ने बाधा डालने का प्रयास किया और निर्माण कार्य में लगे हाइवा वाहन को आग के हवाले कर दिया था। यह गाड़ी दंगल कंस्ट्रक्शन कंपनी की थी। इस घटना में वाहन चालक सुरक्षित बच निकला और सीआरपीएफ कैम्प पहुंचकर घटना की सूचना दी। नक्सलियों ने इस वारदात को बीजापुर कोतवाली क्षेत्र के पदेड़ा के पास अंजाम दिया। माना जा रहा है कि नक्सलियों ने पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही नक्सल विरोधी कार्रवाई से बौखला कर इस वारदात को अंजाम दिया था।

यह भी पढ़ें: मेरठ के इस मामूली से स्कूल टीचर ने बॉलीवुड में बजा दिया अपने नाम का डंका

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें