बिहार के गया में नक्सलियों ने भाजपा नेता के घर को डायनामाइट से उड़ाया

नक्सलियों की काली करतूत एक बार फिर सामने आई है। नक्सलियों ने बिहार के गया जिले में भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व विधान पार्षद के घर को डायनामाइट से उड़ा दिया है। घटना के बाद वहां नक्सलियों ने पर्चे भी छोड़े जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की बात कही गई है।

Bihar

नक्सलियों की काली करतूत एक बार फिर सामने आई है। नक्सलियों ने बिहार (Bihar) के गया जिले में भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व विधान पार्षद के घर को डायनामाइट से उड़ा दिया है। घटना के बाद वहां नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की बात कही गई है।

जानकारी के मुताबिक, 27 मार्च की रात प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के सदस्यों ने भाजपा नेता और पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह के पैतृक आवास को डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया। भाजपा नेता अनुज कुमार सिंह काफी समय से माओवादियों के निशाने पर थे। घटना के वक्त उनका परिवार घर पर नहीं था।

वे गया शहर में अपने दूसरे मकान में रहते हैं। वे कभी-कभी अपने पैतृक मकान में आते हैं। घटना के वक्त घर की चाबी उनके चचेरे भाई अजय सिंह के पास थी। रात करीब 12 बजे नक्सलियों ने अजय सिंह के यहां धावा बोलकर उन्हें अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने अजय सिंह से अनुज कुमार सिंह के घर की चाबी ले ली और उनके घर में डायनामाइट लगाकर विस्फोट कर दिया।

माओवादियों ने लगभग आधे घंटे तक अजय सिंह को अपने कब्जे में रखा। उनके सामने ही उन्होंने घर में डायनामाइट लगाया और देखते-देखते उसे ब्लास्ट कर दिया। विस्फोट इतना भयानक था कि आस-पास का इलाका दहल गया। मकान मलबे के ढेर में तब्दील हो गया। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को पकड़ने के लिए छानबीन शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें: नक्सलियों की करतूत बन चुकी है मासूमों के लिए आफत

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें