नक्सली हमले में डीआरजी के दो जवान शहीद, एक ग्रामीण की मौत

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तोंगगुड़ा के पास हुए नक्सली हमले में 2 जवान शहीद हो गए । इस हमले में एक ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गया। घायल को फौरन अस्पताल ले जाया गया। पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

naxal, naxal attack, chhattisgarh naxals, sirf sach, sirfsach.in

सांकेतिक तस्वीर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तोंगगुड़ा के पास हुए नक्सली हमले में 2 जवान शहीद हो गए। इस हमले में एक ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गया। घायल को फौरन अस्पताल ले जाया गया। पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पामेड़ थाना के तोंगगुडा शिविर से जिला बल के आरक्षक अरविंद मिंज और सहायक आरक्षक सुक्कू हपका टिप्पापुरम की ओर गए थे।

27 अप्रैल की शाम जब वह वापस लौट रहे थे तब तोंगगुड़ा के करीब माओवादियों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में जिला बल के आरक्षक अरविंद मिंज और सहायक आरक्षक सुक्कू हपका शहीद हो गए। साथ ही, एक ग्रामीण को गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।

इससे पहले छत्तीसगढ़ के ही गरियाबंद में पुलिस और नक्सलियों के बीच 24 अप्रैल को मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ के बाद एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया था। उस पर प्रशासन की तरफ से तीन लाख का इनाम था। नक्सली अर्जुन बीजापुर का रहने वाला है और मैनपुर-नुआपाडा डिविजन का डिप्टी कमांडर बताया जा रहा है। अर्जुन नक्सलियों की टेक्निकल टीम का हिस्सा था और कई नक्सल वारदातों में शामिल रहा है।

यह भी पढ़ें: चौथे चरण का चुनाव, गिरिराज सिंह, नकुलनाथ और डिंपल जैसे दिग्गजों की किस्मत दांव पर

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें