बीजापुरः रामनवमी के मेले में घुसे नक्सली, पुलिसकर्मी पर किया हमला

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक पुलिसकर्मी पर हमला कर उसे घायल कर दिया और पुलिस के पास मौजूद राइफल को छीनकर भाग गए। घायल पुलिसकर्मी अपने अन्य साथियों के साथ जिले के मद्देड़ में रामनवमी के मेले में सुरक्षा ड्यूटी पर था। सुरक्षा की दृष्टि से इस मेले में राज्य सरकार ने 40 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा रखी है।घायल पुलिसकर्मी का नाम वेंकट मज्जी बताया जा रहा है।

naxal attack, naxxal bijapur, chhattisgarh, sirf sach, sirfsach.in

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक पुलिसकर्मी पर हमला कर उसे घायल कर दिया और पुलिस के पास मौजूद राइफल को छीनकर भाग गए। घायल पुलिसकर्मी अपने अन्य साथियों के साथ जिले के मद्देड़ में रामनवमी मेले में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात था। सुरक्षा की दृष्टि से इस मेले में राज्य सरकार ने 40 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा रखी थी।

घायल पुलिसकर्मी का नाम वेंकट मज्जी बताया जा रहा है। इसका इलाज बीजापुर के जिला अस्पताल में किया जा रहा है। अभी पिछले हफ्ते ही नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में एक बड़ा हमला किया था। इस हमले में भाजपा विधायक समेत 5 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी। गौरतलब है कि देश में इस वक्त लोकसभा चुनाव का माहौल है और छत्तीसगढ़ जैसे माओवाद प्रभावित राज्य में नक्सली चुनाव प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने की भरपूर कोशिश में लगे हैं। हालांकि, प्रशासन की मुस्तैदी के चलते उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: तीन महीने की बच्ची पीछे छोड़ गए शहीद विकास सिंह, लौटने का वादा अधूरा रह गया

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें