हथियार और दूसरे सामानों की करने जा रहा था सप्लाई, पुलिस ने नक्सली को धर दबोचा

झारखंड के खूंटी जिले में पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नक्सली का नाम गोला हुनापूर्ति है। उसे तमंचा, जिंदा कारतूस और नक्सली संगठन के पर्चे के साथ गिरफ्तार किया गया।

naxal, naxal arrested, jharkhand naxal, naxal arresed in khunti jharkhand, jharkhand, sirf sach, sirfsach.in

झारखंड के खूंटी में नक्सली गिरफ्तार

झारखंड के खूंटी जिले में पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली का नाम गोला हुनापूर्ति है। उसे तमंचा, जिंदा कारतूस और नक्सली संगठन के पर्चे के साथ गिरफ्तार किया गया। नक्सली हूनापूर्ति मुरहू के गेगई गांव का रहने वाला है। एसपी आलोक ने 27 जून को जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई का नक्सली गोला हुनापूर्ति जोनल कमांडर जीदन गुड़िया के पास हथियार, मोबाइल, कपड़े, दवा आदि पहुंचाने के लिए खूंटी से बंदगांव एक होंडा शाइन बाइक से जा रहा है। इस सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर मुरहू के थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।

चाईबासा से गिरफ्तार नक्सली

पुलिस टीम ने मुरहू थाने के जाते गांव के पास गोला हुनापूर्ति को दबोच लिया। पुलिस अधिकारी के अनुसार, तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, पीएलएफआई के चार पर्चे, 4500 रुपये नकद और चार मोबाइल के साथ विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड बरामद किए गए। गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर पुलिस ने जंगल से एक देसी कट्टा और एक कारतूस भी बरामद किया। उधर चाईबासा के आनंदपुर थाना क्षेत्र के गोयराबेड़ा जंगल से भी पुलिस ने नक्सली संगठन पीएलएफआई के लिए काम करने वाले दो नक्सलियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से दो देसी कट्टा और कारतूस बरामद किए।

एसपी इंद्रजीत माहथा ने 26 जून को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया। सुरक्षाबलों की टीम ने छापेमारी कर रायबेड़ा के आगे घने जंगल से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये दोनों आनंदपुर थाना के कांडी गांव के रहने वाले हैं। एक नक्सली का नाम बिरसा भुइयां और दूसरे का रोशन भुइयां है।

पढ़ें: पंचम दा ने बॉलीवुड में संगीत की परिभाषा ही बदल दी, बीयर की बोतल तक से निकालते थे धुन

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें