‘लाल आतंक’ से पिता को बचाने के लिए नाबालिग मजबूरी में बन गया नक्सली, पढ़िए हैरान कर देने वाली कहानी

गिरफ्तार नक्सली पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हार्डकोर नक्सली मंटू खैरा का सहयोगी बताया जा रहा है। वह नक्सलियों के साथ लेवी वसूली का काम करता था। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार नक्सली हथियार छुपाकर भी रखता था।

naxal arrested, banka, bihar, bihar police, crpf, minor naxal, sirf sach, sirfsach.in

बिहार के बांका जिला के आनंदपुर ओपी क्षेत्र से 9 जून को सुईया एसएसबी ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया।

बिहार के बांका जिला के आनंदपुर ओपी क्षेत्र से 9 जून को सुईया एसएसबी ने एक बाल नक्सली को हिरासत में लिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर नक्सली गतिविधियों में शामिल इस नाबालिग को उसके घर से पकड़ा गया। पकड़ा गया नाबालिग कक्षा 9वीं का छात्र है। वह एक पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हार्डकोर नक्सली मंटू खैरा का सहयोगी बताया जा रहा है। गंभीर बात यह है कि वह नक्सलियों के साथ लेवी वसूलने का काम करता था। पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया बाल नक्सली अपने पास हथियार भी छुपाकर रखता था।

दरअसल, साल 2017 में हथियार के साथ सुईया पुलिस ने एक छात्र को पकड़ा था। तीन महीने सुधार गृह में रखने के बाद उसे छोड़ दिया गया। सुधार गृह से निकलने के बाद वह बेलहर थाना क्षेत्र के पीपराटिल्हा पहाड़ी पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए नक्सलियों की बैठक में शामिल हुआ था। जानकारी के अनुसार, श्रीनगर और पीपराटिल्हा गांव के बीच किसी विध्वंसक घटना को अंजाम देने के लिए नक्सली संगठन ने एक बैठक की। जिसमें करीब एक दर्जन नक्सलियों के एकत्रित होने की खबर पुलिस को लगी। इस दौरान जब स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त कार्यवाई कर छापेमारी की तो सभी नक्सली भाग गए।

लेकिन नक्सली विनोद हेम्ब्रम और सलोनी मुर्मू हथियार के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे। वह छात्र भी उस वक्त फरार हो गया था। पूछताछ के क्रम में इन दोनों गिरफ्तार नक्सलियों ने उक्त छात्र का नाम बताया था। जिसके बाद पकड़े गए छात्र ने बताया कि उसके पिता के साथ पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर शीर्ष नक्सली पिटू राणा ने मारपीट की थी। संगठन से नहीं जुड़ने से पूरे परिवार की हत्या कर देने की धमकी भी दी थी। जिससे डर कर वह हार्डकोर नक्सली मंटू खैरा गिरोह को खाना-पानी पहुंचाता था। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार छात्र को बाल सुधार गृह भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें: नक्सल प्रभावित इलाके में बंजर जमीन पर लहलहा रहे हरे-भरे खेत

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें