Lok Sabha Elections 2019: 15 राज्यों के 117 सीटों पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 15 राज्यों की 117 सीटों पर चुनाव होंगे। यह 17वीं लोकसभा के लिए हो रहे चुनाव का सबसे बड़ा चरण है। पहले और दूसरे चरण का मतदान सफलता पूर्वक संपन्न हो चुका है।

Elections, Lok Sabha Elections 2019, latest Election news, Lok Sabha Election Dates, India General Election 2019 Schedule, India General Elections 2019 news, Election News, Election opinion polls, lok sabha election polling dates, Lok Sabha Election Schedule, Lok Sabha Election news, 2019 general elections, lok sabha, lok sabha election 2019, lok sabha election 2019 date, lok sabha election schedule 2019, general election 2019, BJP, Congress, Samajwadi Party, Narendra Modi, Rahul Gandhi, Priyanka Vadra Gandhi, sirf Sach, sirfsach.in

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 15 राज्यों की 117 सीटों पर चुनाव होंगे। यह 17वीं लोकसभा के लिए हो रहे चुनाव का सबसे बड़ा चरण है। पहले और दूसरे चरण का मतदान सफलता पूर्वक संपन्न हो चुका है। दोनों चरणों में मतदान प्रतिशत काफी अच्छा रहा। अब, तीसरे चरण में होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार 21 अप्रैल शाम 5 बजे थम गए थे। इस चरण में 1630 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। इसके साथ ही, ओडिशा में विधानसभा की 42 सीटों पर भी मतदान होगा।

तीसरे चरण में पहले 14 राज्यों की 115 लोकसभा सीटों पर मतदान होना था। लेकिन त्रिपुरा की त्रिपुरा पूर्वी सीट पर भी इसी दिन मतदान होगा। दूसरे चरण में इस लोकसभा सीट पर चुनाव आयोग ने मतदान टाल दिया था। तीसरे चरण में गुजरात की सभी 26, केरल की सभी 20, महाराष्ट्र और कनार्टक की 14-14, उत्तर प्रदेश की 10, छत्तीसगढ़ की 7, ओडिशा की 6, पश्चिम बंगाल और बिहार की 5-5, असम की 4, गोवा की 2, जम्मू-कश्मीर की 1, दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव की 1-1 सीट पर मतदान होगा।

तीसरे चरण में किन-किन सीटों पर होगी वोटिंग –

  • उत्तर प्रदेश की 10 सीट- संभल, मुरादाबाद, रामपुर, एटा, बदायूं, फिरोजाबाद, मैनपुरी, आंवला, बरेली, पीलीभीत
  • बिहार की 5 सीट- अररिया, झंझारपुर, सुपौल, खगड़िया, मधेपुरा
  • पश्चिम बंगाल की 5 सीट- मालदा उत्तर, बालुरघाट, जंगीपुर, मालदा दक्षिण, मुर्शिदाबाद
  • महाराष्ट्र की 14 सीट- रावेर, जलगांव, औरंगाबाद, जालन, पुणे, बारामती, रायगढ़, सातारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, अहमदनगर, मढ़ा, सांगली, कोल्हापुर, हटकानांगले
  • कर्नाटक की 14 सीट- बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, चिक्कोडी, बेलगांव, बगलकोट, धारवाड़ा, उत्तर कन्नड़, बेल्लारी, हावेरी, शिमोगा, दावणगेरे
  • गुजरात की सभी 26 सीट- खेड़ा, आणंद, सुरेंद्रनगर, जामनगर, पोरबंदर, भरूच, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, राजकोट, भावनगर, कच्छ, पांचमहल, वडोदरा, मेहसाणा, अमरेली, छोटा उदयपुर, सूरत, नवसारी, वलसाड,बनासकांठा, साबरकांठा, पाटन, जूनागढ़, दाहोद, बारडोली
  • जम्मू कश्मीर की 1 सीट- अनंतनाग
  • ओडिशा की 6 सीट- ढेंकानाल, कटक, पुरी, संबलपुर, क्योंझर, भुवनेश्वर
  • असम की 4 सीट- कोकराझार, धुबड़ी, गुवाहाटी, बारपेटा
  • त्रिपुरा की 1 सीट- त्रिपुरा ईस्ट
  • छत्तीसगढ़ की 7 सीट- कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर, सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा
  • केरल की सभी 20- सीटकासरगोड, कण्णूर, वडाकारा, वयनाड, कोषि़क्कोड, मलप्पुरम, पालक्काड, पोन्नानी, तृश्शूर, एर्ण्णाकुलम, इड्डुक्कि, कोट्टयम, आलप्पुषा, पत्तनंतिट्टा, कोल्लम, तिरुवनन्तपुरम
  • गोवा की 2 सीट- उत्तरी गोवा, दक्षिणी गोवा
  • दादर नागर हवेली की 1 सीट
  • दमन दीव की 1 सीट

चुनाव आयोग (Election Commission) ने 17वीं लोकसभा के गठन के लिए 543 सीटों पर सात चरणों में होने वाले चुनाव का कार्यक्रम 10 मार्च को घोषित किया था। जिसमें पहले चरण के चुनाव 11 अप्रैल और दूसरे चरण के चुनाव 18 अप्रैल को संपन्न हो चुके हैं। पहले चरण में 18 राज्यों और 2 केन्द्र-शासित प्रदेशों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान हुए। जबकि दूसरे चरण में 12 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों पर मतदान हुए थे।

यह भी पढ़ें: एक लाख की इनामी महिला नक्सली समेत 15 नक्सलियों ने डाले हथियार

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें