Lok Sabha Elections 2019: दूसरे चरण में होगा कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला

लोकसभा चुनाव-2019 के दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 12 राज्यों की 95 सीटों पर चुनाव होंगे। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हों जाएंगे। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटों के लिए मतदान होने थे। लेकिन दो सीट पर चुनाव कैंसिल होने से अब 95 सीटों पर ही मतदान होंगे। तमिलनाडु की वेल्लोर और त्रिपुरा ईस्ट लोकसभा सीट पर वोटिंग कैंसिल कर दी गई है।

Elections, Lok Sabha Elections 2019, latest Election news, Lok Sabha Election Dates, India General Election 2019 Schedule, India General Elections 2019 news, Election News, Election opinion polls, lok sabha election polling dates, Lok Sabha Election Schedule, Lok Sabha Election news, 2019 general elections, lok sabha, lok sabha election 2019, lok sabha election 2019 date, lok sabha election schedule 2019, general election 2019, BJP, Congress, Samajwadi Party, Narendra Modi, Rahul Gandhi, Priyanka Vadra Gandhi, sirfsach.in, Sirf Sach

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 12 राज्यों की 95 सीटों पर चुनाव होंगे। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 8, तमिलनाडु की 38, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, असम, बिहार और ओडिशा की पांच-पांच, छत्तीसगढ़ तथा पश्चिम बंगाल की तीन-तीन, जम्मू कश्मीर की दो और मणिपुर एवं पुडुचेरी की एक-एक सीटों पर मतदान होंगे। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 16 अप्रैल को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था। दूसरे चरण में हेमा मालिनी, राज बब्बर, फारूख अब्दुल्ला, अशोक चाह्वाण, दयानिधि मारन और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा जैसे दिग्गज अपनी किस्मत आजमाएंगे।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटों के लिए मतदान होने थे। लेकिन दो सीट पर चुनाव रद्द होने से अब 95 सीटों पर ही मतदान होंगे। तमिलनाडु की वेल्लोर और त्रिपुरा ईस्ट लोकसभा सीट पर वोटिंग रद्द कर दी गई है। त्रिपुरा में होने वाला चुनाव सुरक्षा कारणों से टाल दिया गया जबकि तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर एक प्रत्याशी के पास से 12 करोड़ रुपए कैश बरामद होने के बाद वोटिंग रद्द कर दी गई। ओडिशा में 18 अप्रैल को विधानसभा चुनाव भी हैं। यहां की 35 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।

कहां-कहां होंगे दूसरे चरण में मतदान:

  • बिहार की 5 सीटों पर : बांका, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर
  • छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर : राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर
  • उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर : अलीगढ़, अमरोहा, बुलंदशहर, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी, नगीना
  • महाराष्ट्र की 10 सीटों पर : बुलढाना, अकोला, अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, परभणी, बीड, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर
  • असम की 5 सीटों पर : करीमगंज, सिलचर, ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट, मंगलदोई और नौगांव
  • जम्मू-कश्मीर की 2 सीटों पर : श्रीनगर, उधमपुर
  • कर्नाटक की 14 सीटों पर : उदुपी-चिकमंगलूर, चिकबलपुर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्गा, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरू सेंट्रल, बेंगलुरू दक्षिण, बेंगलुरू उत्तर, कोलार
  • मणिपुर की 1 सीट पर : आंतरिक मणिपुर
  • पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर : जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, रायगंज
  • ओडिशा की 5 सीटों पर : बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल, अस्का
  • पुदुचेरी की 1 सीट पर : पुदुचेरी
  • तमिलनाडु की 38 सीटों पर : तिरुवल्लूर, चेन्नई नॉर्थ, चेन्नई साउथ, चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरंबदुर, कांचीपुरम, अराकोनम, वेल्लोर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, अरानी, विलुपुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नमक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयम्बटूर, पोलाची, डिंडीगुल, करुर, तिरुचिरापल्ली, पेरंबलूर, कुडालोर, चिदंबरम, मायिलादुथराई, नागापट्टनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरई, थेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थूथूकुडी, टेनकासी और कन्याकुमारी

चुनाव आयोग (Election Commission) ने 17वीं लोकसभा के गठन के लिए 543 सीटों पर सात चरणों में होने वाले चुनाव का कार्यक्रम 10 मार्च को घोषित किया था। जिसमें पहले चरण के चुनाव 11 अप्रैल को संपन्न हो चुके हैं। पहले चरण में 18 राज्यों और 2 केन्द्र-शासित प्रदेशों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान हुए।

यह भी पढ़ें: दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां पूरी, थम गया चुनाव प्रचार

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें