Lok Sabha Election 2019: पश्चिम बंगाल में एक बजे तक 50 फीसदी तो यूपी में 39 फीसदी वोटिंग

Lok Sabha Election 2019 के दूसरे चरण में 12 राज्यों की कुल 95 सीटों के लिए मतदान हो जारी है। उत्तर प्रदेश की 8, तमिलनाडु की 38, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, असम, बिहार और ओडिशा की पांच-पांच, छत्तीसगढ़ तथा पश्चिम बंगाल की तीन-तीन, जम्मू कश्मीर की दो और मणिपुर एवं पुडुचेरी की एक-एक सीटों पर वोटिंग चल रही है।

Lok Sabha Election 2019

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के दूसरे चरण में 12 राज्यों की कुल 95 सीटों के लिए मतदान जारी है। उत्तर प्रदेश की 8, तमिलनाडु की 38, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, असम, बिहार और ओडिशा की पांच-पांच, छत्तीसगढ़ तथा पश्चिम बंगाल की तीन-तीन, जम्मू कश्मीर की दो और मणिपुर एवं पुडुचेरी की एक-एक सीटों पर वोटिंग चल रही है।

दूसरे चरण में 97 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन तमिलनाडु की वेल्लोर और त्रिपुरा-पूर्व लोकसभा सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया। इस चरण में 15.79 करोड़ मतदाता हैं, वहीं 1629 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके लिए 1.81 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। बड़ी संख्या में मतदाता बूथों पर कतार में खड़े हैं।

दोपहर एक बजे तक मतदान :

उत्तर प्रदेश — 39 फीसदी

पश्चिम बंगाल —51.60 फीसदी

कर्नाटक— 36.31 फीसदी

मणिपुर—49.7 फीसदी

छत्तीसगढ़— 47.02 फीसदी

बिहार—32.5 फीसदी

असम—46.42 फीसदी

पुदुचेरी—47 फीसदी

ओडिशा—33 फीसदी

तमिलाडु—39.49 फीसदी

12 बजे तक मतदान :
बिहार—25.6%

पश्चिम बंगाल—35%

मणिपुर—40%

11 बजे तक मतदान :

मणिपुर—32.18%

तमिलनाडु—30.62%

असम—26.39%

छत्तीसगढ़—26.2%

उत्तरप्रदेश—24.31%

जम्मू-कश्मीर—17.8%

 

ये भी पढ़ें:- Lok Sabha Election 2019चुनाव के अप्रत्याशित नतीजों की हकीकत, जानिए क्या हैं इसके मायने…

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें