भारत ने किया ‘अस्त्र’ का परीक्षण, 70 किमी दूर से ही कर देगी दुश्मन का काम तमाम

पाकिस्तान इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है कि वह चाहे कितनी भी गीदड़ भभकी दे, किसी भी क्षेत्र में भारत के सामने खड़ा होना उसके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है।

astra missile, astra missile video, astra missile ani video, sirf sach, sirfsach.in, अस्त्र मिसाइल, हवा से मार करने वाली मिसाइल, हवा से हवा मार करने वाली मिसाइल, अस्त्र मिसाइल का परीक्षण, सिर्फ सच

भारत ने एक ऐसी मिसाइल का परीक्षण किया है, जो अपने दुश्मनों को 70 किलोमीटर दूर से ही उड़ाने में सक्षम है।

astra missile, astra missile video, astra missile ani video, sirf sach, sirfsach.in, अस्त्र मिसाइल, हवा से मार करने वाली मिसाइल, हवा से हवा मार करने वाली मिसाइल, अस्त्र मिसाइल का परीक्षण, सिर्फ सच

भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर पिछले कुछ दिनों से तनाव का माहौल कायम है। इसी बीच पाकिस्तान की ओर से कई बार युद्ध की धमकी भी दी गई। हालांकि, पाकिस्तान इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है कि वह चाहे कितनी भी गीदड़ भभकी दे, किसी भी क्षेत्र में भारत के सामने खड़ा होना उसके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है।

भारत हर मामले में उससे कई कदम आगे है। अब भारत ने एक ऐसी मिसाइल का परीक्षण किया है, जो अपने दुश्मनों को 70 किलोमीटर दूर से ही उड़ाने में सक्षम है। डीआरडीओ ने इस मिसाइल का परीक्षण 16 सितंबर को किया। इस मिसाइल का नाम अस्त्र मिसाइल है। यह हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है। डीआरडीओ ने इस मिसाइल का परीक्षण Su-30MKI एयरक्राफ्ट से किया। यह परीक्षण पश्चिम बंगाल के एयरबेस से किया गया।

वीडियो देखें-

पढ़ें: शहीद लांस नायक नजीर अहमद वानी के शौर्य की कहानी, उनकी पत्नी की जुबानी

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें