तो क्या अपने ही विमान को मार गिराने का दावा कर रहा था पाकिस्तान?

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ गफ़ूर ने ये तक कह दिया कि उनकी तरफ से F-16 का इस्तेमाल ही नहीं हुआ है। दूसरी तरफ पाकिस्तानी मीडिया ने F-16 विमान के मलबे को भारतीय मिग-21 का मलबा बता दिया। जबकि यह साफ साफ लग रहा है कि पाकिस्तानी सेना के विमान F-16 का मलबा है।

पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान की तरफ से लगातार झूठ बोलने का सिलसिला जारी है। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। इसके उपरांत भी पाकिस्तान सरकार मानने को तैयार नहीं है कि इस हमले की सारी योजना उसके ही मुल्क में बनाई गई, जिसमें मसूद अजहर का हाथ है।

पुलवामा हमले के 12 दिन बाद बीते मंगलवार को भारत ने ज़बरदस्त एयरस्ट्राइक करके पाकिस्तान को सबक सिखाया, पाकिस्तान में संचालित आतंकियों के कई ठिकानों को नष्ट किया। शुरूआत में पाकिस्तान ये मानने को तैयार नहीं था। पर बाद में उसने कबूल किया कि भारत की तरफ से एयरस्ट्राइक करके बमबारी की गई है।

भारत की तरफ से सख़्त रूख एवं भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के चलते पाकिस्तान बौखला गया। बौखलाहट में उसने कल भारतीय सीमा में घुसने की नापाक कोशिश की। भारतीय सीमा में जैसे ही पाकिस्तान का लड़ाकू विमान घुसा, भारतीय वायुसेना ने दौड़ा दिया। इन्हीं सब घटनाक्रमों के बीच भारतीय सेना का एक पायलट पाकिस्तान की गिरफ़्त में आ गया।

कल सुबह जब पाकिस्तानी आर्मी के प्रवक्ता मेजर आसिफ गफ़ूर ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि उसने दो भारतीय विमान को ध्वस्त कर दिया है एवं भारतीय वायुसेना के दो पायलट को गिरफ़्तार कर लिया है। जिसमें एक का इलाज चल रहा है। लेकिन शाम होते ही आसिफ गफ़ूर ने ये ट्वीट कर दिया कि उसकी गिरफ़्त में भारतीय सेना का सिर्फ़ एक ही जवान है। मतलब जैसे झूठ बोलने की खेती होती है वहां।

इतना ही नहीं, पाकिस्तान की तरफ से झूठ पे झूठ बोलने का सिलसिला बढ़ता ही गया। उसका एक और झूठ तब बेनकाब हुआ जब उसने कहा कि भारतीय वायुसेना की जवाबी कार्यवाई में उसका कोई विमान नहीं गिराया गया है। जबकि पाकिस्तान से F-16 लड़ाकू विमान की तस्वीरें सामने आई हैं जिसको भारतीय वायुसेना ने बुधवार को मार गिराया था।

यही नहीं, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ गफ़ूर ने ये तक कह दिया कि उनकी तरफ से F-16 का इस्तेमाल ही नहीं हुआ है। दूसरी तरफ पाकिस्तानी मीडिया ने F-16 विमान के मलबे को भारतीय मिग-21 का मलबा बता दिया। जबकि यह साफ साफ लग रहा है कि पाकिस्तानी सेना के विमान F-16 का मलबा है।

दुर्घटनाग्रस्त विमान की तस्वीर एएनआई ने जारी किया जिसमें विमान के पास पाकिस्तानी सेना के अधिकारी मौजूद हैं। इंडियन एयरफ़ोर्स ने बाक़ायदा इसकी पुष्टि की, कि यह मलबा उसी F-16 विमान का है जिसे POK में हमारी सेना ने मार गिराया था।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें