नवादा: खूंखार नक्सली प्रद्युम्न के करीबियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, भेजे गए जेल

बिहार के नवादा जिले के सिरदला थाना के जंगलों से एसटीएफ के जवानों ने नक्सली कमांडर प्रद्युम्न शर्मा के रिश्तेदार सहित तीन हार्डकोर नक्सलियों को ढाई लाख रुपए, दो सेल फोन सहित कई डाटा केबल के साथ गिरफ्तार किया है।

खूंखार नक्सली, हार्डकोर नक्सली, नक्सली प्रद्युम्न शर्मा, बिहार, नवादा, सुरक्षाबल, बिहार पुलिस

हार्डकोर नक्सली प्रद्युम्न शर्मा के दो करीबियों को जेल भेजा गया। सांकेतिक तस्वीर।

बिहार के नवादा जिले के सिरदला थाना के जंगलों से एसटीएफ के जवानों ने नक्सली कमांडर प्रद्युम्न शर्मा के रिश्तेदार सहित तीन हार्डकोर नक्सलियों को ढाई लाख रुपए, दो सेल फोन सहित कई डाटा केबल के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सलियों में सिरदला थाना क्षेत्र के संपतबिगहा खरौंध टोला का सहदेव यादव और औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के रामडीह निवासी गौरव कुमार शामिल है। गौरव हार्डकोर नक्सली प्रद्युम्न शर्मा का करीबी रिश्तेदार है। उसके पास से नक्सल से जुड़े कई अहम दस्तावेज भी पुलिस को मिले हैं। इन दोनों को पटना-रांची राजमार्ग 31 से 100 मीटर की दूरी पर पूर्व विधायक और सीपीएम के बुजुर्ग नेता गणेश शंकर विद्यार्थी के मोटर पंप हाउस के पास गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 2 लाख 47 हजार 500 रुपए नगद और दो बाइक बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि ये पैसा लेवी से जुटाया गया है।

रजौली एसडीपीओ संजय कुमार के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर इन दोनों को गिरफ्तार किया गया। सूचना मिली थी कि नक्सली प्रद्युम्न शर्मा के लेवी के रुपये का लेन-देन होने वाला है। इसी सूचना के आधार पर एसटीएफ, एसएसबी और पुलिस की एक टीम बनाई गई और छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। सिरदला थाना क्षेत्र के संपतबिगहा खरौंध टोला गिरफ्तार सहदेव यादव ने साल 2008 में जमुनिया गांव में लालो यादव के घर को डाइनमाइट से उड़ा दिया गया था। इस मामले में सिरदला थाने में उस पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वहीं गिरफ्तार गौरव हार्डकोर नक्सली प्रद्युम्न के बड़े भाई प्रमोद शर्मा की पत्नी शांति देवी की भाई का बेटा है। वह जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव में प्रद्युम्न के यहां रहकर उसका कामकाज देखता है।

मुंह की खाने पर पाकिस्तान ने दी गीदड़भभकी, PoK से हटाए 50 चीनी नागरिक

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वह आइईडी एक्सपर्ट प्रद्युम्न के इशारे पर कई जगहों से लेवी के रुपये वसूल कर अपने बुआ शांति देवी तक पहुंचाता है। गौरव मगध क्षेत्र में किसी भी जगह नक्सलियों और पुलिस की मुठभेड़ होने पर उसका सारा डिटेल निकाल कर हार्डकोर नक्सली प्रद्युम्न शर्मा तक मैसेज पहुंचाता है। बताया जाता है कि हार्डकोर नक्सली के लिए सहदेव जैसे कई लोग रजौली-सिरदला क्षेत्र में काम करने वाले हैं। ऐसे लोग स्लीपर सेल की तरह काम करते हैं और नक्सली कमांडर की फोन की घंटी बजते ही अपने काम पर लग जाते हैं। ये लोग पुलिसिया गतिविधि का संदेश नक्सलियों तक पहुंचाते हैं। यहां तक कि नक्सलियों को शहरी क्षेत्र से मिलने वाले देवी के रकम को भी वसूल कर उसके सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचा देते हैं।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार गौरव के पास से बरामद मोबाइल में ऐसी कई जानकारियां है जो प्रद्युम्न तक पुलिस को पहुंचा सकता है। मोबाइल में नक्सली गतिविधियों और प्रद्युम्न से संबंधित मिली जानकारियों के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। कुछ पीडीएफ फाइल्स भी पुलिस को मिले हैं, जिनमें नक्सली संगठन से लेकर प्रद्युम्न के बारे काफी कुछ जानकारियां है। पुलिस के अधिकारी तीनों उग्रवादियों से पूछताछ कर रहे हैं।

नक्सलियों से लोहा लेने वाले जवानों को मिलेगी एयर एंबुलेंस की सुविधा

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें