गुजरात एटीएस ने वांटेड टेररिस्ट को गिरफ्तार किया, बीजेपी नेता की हत्या में था शामिल

गुजरात एटीएस (Gujarat ATS)के हाथ बहुत बड़ी कामयाबी लगी है। एटीएस ने आतंकवाद के आरोपों में वॉन्टेड वहाब शेख को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।

wahab shekh, Wahab Sheikh, Gujarat ATS, Terrorist Wahab Sheikh, sirf sach, sirfsach.in वहाब शेख, गुजरात एटीएस, हरेन पांड्या, सिर्फ सच

एटीएस ने आतंकवाद के आरोपों में वॉन्टेड वहाब शेख को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।

wahab shekh, Wahab Sheikh, Gujarat ATS, Terrorist Wahab Sheikh, sirf sach, sirfsach.in वहाब शेख, गुजरात एटीएस, हरेन पांड्या, सिर्फ सच
आतंकी वहाब शेख

गुजरात एटीएस (Gujarat ATS)के हाथ बहुत बड़ी कामयाबी लगी है। एटीएस ने आतंकवाद के आरोपों में वॉन्टेड वहाब शेख को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच के एसीपी बीवी गोहिल ने कहा, ‘गुजरात एटीएस, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने आतंकी अब्दुल वहाब शेख को गिरफ्तार कर लिया है। उसे तब गिरफ्तार किया गया जब वह सऊदी अरब के जेद्दाह से अहमबाद वापस आ रहा था। उस पर 2003 में एक जिहादी षड्यंत्र को आर्थित मदद देने का आरोप है।’ गुजरात पुलिस को इस संदिग्ध आतंकी की कई मामलों में तलाश थी। शेख पर बीजेपी नेता हरेन पंड्या की हत्‍या में शामिल होने का भी आरोप है।

इसके अलावा उस पर पाकिस्‍तान के आतंकी संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्‍मद की मदद करने का आरोप है। वहाब कई सालों से सऊदी में रह रहा था। उस पर आरोप है कि उसने 2003 के जेहादी साजिश के तहत 3 नेताओं की हत्या के लिए वित्तीय सहायत की थी। पाकिस्तान की आईएसआई, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद की मदद से जेहादी षड्यंत्र का मकसद हिन्दू नेताओं की हत्या करके बदला लेकर आतंक फैलाना था। इस संबंध में 82 लोगों के खिलाफ 2003 में मामला दर्ज किया गया था, जिस में 12 से ज्यादा आरोपी फरार थे। कुछ विदेश भागने में सफल रहे थे।

वहाब पर हरेन पंड्या की हत्या को अलावा जयदीप पटेल पर हमले में शामिल होने का शक है। हरेन पंड्या की हत्या के बाद वीएचपी नेता जयदीप पटेल और जगदीश तिवारी को गोली मारी गई थी। हालांकि, इस जानलेवा हमले के बावजूद दोनो की जान बच गई थी। एटीएस की इस उपलब्धि पर गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने कहा, ‘मैं गुजरात की आतंक निरोधी इकाई (एटीएस) को बधाई देता हूं। आतंकी अब्दुल वहाब शेख से उसकी भूमिका पर पूरी तरह से पूछताछ की जाएगी।’

पढ़ें: पंजाब पुलिस ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें