नहीं रहे पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली, 67 साल की उम्र में निधन

तबीयत बिगड़ने के बाद 9 अगस्त को अरुण जेटली को में भर्ती कराया गया था। तब पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सांस लेने में परेशानी की शिकायत की थी। एम्स के वरिष्ठ डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे। इसी साल मई महीने में अरुण जेटली की किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी।

arun jaitley death, arun jaitley news, arun jaitley age, death of arun jaitley, rip arun jaitley

AIIMS में 12 बजकर 7 मिनट पर ली आखिरी सांस। फाइल फोटो।

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली के AIIMS में निधन हो गया है। जेटली लंबे समय से बीमार चल रहे थे। एम्स ने एक बयान जारी कर कहा है कि वे बेहद दुख के साथ सूचित कर रहे हैं कि 24 अगस्त को 12 बजकर 7 मिनट पर माननीय सांसद अरुण जेटली अब हमारे बीच में नहीं रहे।

तबीयत बिगड़ने के बाद 9 अगस्त को अरुण जेटली को में भर्ती कराया गया था। तब पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सांस लेने में परेशानी की शिकायत की थी। एम्स के वरिष्ठ डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे। इसी साल मई महीने में अरुण जेटली की किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी।

अरुण जेटली के निधन की खबर सुनने के बाद गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद से वापस लौट रहे हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन आज ही उनसे मिलने पहुंचे थे।

गौरतलब है कि जेटली काफी समय से एक के बाद एक बीमारी से लड़ रहे थे। इसी के चलते उन्‍होंने लोकसभा चुनाव, 2019 में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने का आग्रह किया था।

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने मार गिराए 5 नक्सली

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें