छत्तीसगढ़: Dantewada से नक्सलियों का सहयोगी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा (Dantewada) पुलिस ने एक नक्सल सहयोगी को गिरफ्तार किया। पहले तो यह पुलिस को मामूली ग्रामीण लगा। पकड़ में आने के बाद हुई पूछ-ताछ में उसने अपने बारे में बताया।

Danteawda

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा से पुलिस ने एक नक्सल सहयोगी को गिरफ्तार किया।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा (Dantewada) पुलिस ने एक नक्सल सहयोगी को गिरफ्तार किया। पहले तो यह पुलिस को मामूली ग्रामीण लगा। पकड़ में आने के बाद हुई पूछ-ताछ में उसने अपने बारे में बताया।

Danteawda
Dantewada से गिरफ्तार नक्सली

14 अक्टूबर को डीआरजी Dantewada और थाना कटे कल्याण की संयुक्त टीम ने चिकपाल क्षेत्र सर्च ऑपरेशनल चलाया। गश्त करते हुए जवान स्कूल पारा जाने वाली सड़क पर पहुंचे। यहां टीम को देखकर एक ग्रामीण जंगल की तरफ भागने लगा। इसे देखकर जवान भी दौड़े और ग्रामीण को पकड़ा। पुलिस को उसने अपना नाम सुखराम मरकामी बताया और कहा कि वह नक्सलियों का सहयोगी है। महज 21 साल का यह युवक नक्सलियों के सहयोगी के तौर पर काम करता रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह पिछले 3 सालों से नक्सली संगठन से जुड़कर काम रहा था। इसकी जिम्मेदारी होती थी नक्सल नेताओं के लिए गांव में भोजन का व्यवस्था करना, उनकी बैठकें आयोजित करवाना और ग्रामीणों तक उनका संदेश पहुंचाना। यह पुलिस की रेकी भी किया करता था। साल 2017 में इसने अन्य नक्सलियों के साथ मिलकर पुलिस पार्टी पर हमला किया था। इसमें एक जवान घायल हुआ था। इसकी निशानदेही पर जंगल से पुलिस ने 3 नग इलेक्ट्रोनिक डेटोनेटर ,3 जिलेटिन रॉड, वायर और रोजमर्रा के उपयोग में लाए जाने वाले सामान बरामद किए।

पढ़ें: अब पाकिस्तान पर होगा पानी के लिए सर्जिकल स्ट्राइक, पीएम ने दिए संकेत

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें