छत्तीसगढ़: बस्तर के जंगलों में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को किया ढेर

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बस्तर इलाके में डीआरजी और स्पेशल फोर्स के जवानों मुठभेड़ के दौरान 7 नक्सलियों को ढेर कर दिया।

नक्सली, पुलिस नक्सली मुठभेड़, छत्तीसगढ़, बस्तर, छत्तीसगढ़ नक्सली, 7 नक्सली ढेर

ओडिशा बॉर्डर पर 7 नक्सली मारे गए। फाइल फोटो।

नक्सलियों पर करारा प्रहार कर सुरक्षा बल अब उन्हें पूरी तरह नेस्तनाबूत करने में जुटे हैं। छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बस्तर इलाके में डीआरजी और स्पेशल फोर्स के जवानों मुठभेड़ के दौरान 7 नक्सलियों को ढेर कर दिया। बता दें कि यह मुठभेड़ बीते शनिवार (27 जुलाई, 2019) को हुई थी। दरअसल जगदलपुर शहर से करीब 18 किलोमीटर दूर तिरिया थाना क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षा बलों को नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। यहां आपको बता दें कि यह इलाका ओडिशा के बॉर्डर पर स्थित है। इस इलाके में नक्सलियों के होने की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने उन पर कार्रवाई का पूरा प्लान तैयार किया।

इसके बाद डीआरजी की टीम ने इस इलाके के आसपास के गांव में दो दिन पहले से ही डेरा डाल दिया। इस दौरान इस टीम ने नक्सलियों की पूरी घेराबंदी कर दी। शनिवार को पुलिस दल बल के साथ नक्सलियों की तलाश में यहां पहुंची। जंगल में मौजूद नक्सली पुलिस को देख घबरा गए और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस बल की जवाबी कार्रवाई में 6 नक्सली मारे गए।

CRPF: भारत का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल, जानिए गठन से लेकर ट्रेनिंग और भर्ती प्रक्रिया के बारे में

जानकारी के मुताबिक नक्सली गांव वालों से संपर्क बढ़ाने और उन्हें गलत दिशा में भटकाने के लिए यहां जमा हुए थे। तिरिया-माचकोट सिर्फ ओडिशा जाने के लिए सबसे सुरक्षित रास्ता है। एनएमडीसी स्टील प्लांट के लिए यहीं से पानी लिया जा रहा है। यह इलाका ओडिशा से सटा है। बॉर्डर का इलाका होने से यह जंगल नक्सलियों के लिए सुरक्षित माना जाता है। माचकोट की तरफ ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस का ध्यान थोड़ा कम था। ऐसे में नक्सली इसका फायदा उठाना चाह रहे थे। लेकिन नक्सलियों के मंसूबे पर सुरक्षा बलों ने पानी फेर दिया। इस मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के पास से एक इंसास राइफल और चार 303 बंदूकें मिली हैं। पुलिस इसे एक अहम कामयाबी मान रही है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें