Bihar: जमुई-मुंगेर बॉर्डर पर नक्सली मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने चलाया था सर्च ऑपरेशन

बिहार (Bihar) में जमुई-मुंगेर बॉर्डर के नक्सल प्रभावित जंगल गुरमाहा और चोरमारा में सीआरपीएफ (CRPF), एसटीएफ (STF), कोबरा (COBRA) और सिविल पुलिस ने संयुक्त रूप से 13 अक्टूबर को सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी।

Bihar

बिहार में जमुई-मुंगेर बॉर्डर के नक्सल प्रभावित जंगल गुरमाहा और चोरमारा में सीआरपीएफ (CRPF), एसटीएफ (STF), कोबरा (COBRA) और सिविल पुलिस ने संयुक्त रूप से 13 अक्टूबर को सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी।

बिहार (Bihar) में जमुई-मुंगेर बॉर्डर के नक्सल प्रभावित जंगल गुरमाहा और चोरमारा में सीआरपीएफ (CRPF), एसटीएफ (STF), कोबरा (COBRA) और सिविल पुलिस ने संयुक्त रूप से 13 अक्टूबर को सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी।

Bihar
नक्सली मुठभेड़ (फाइल फोटो)

इस मुठभेड़ की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सीआरपीएफ और कोबरा जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि बरहट के नक्सल प्रभावित गुरमाहा और चोरमारा के जंगलों में Bihar का हार्डकोर नक्सली पिंटू राणा अपने साथियों के साथ एक बैठक कर रहा है। इस बैठक में मुंगेर और लखीसराय के भी हार्डकोर नक्सली शामिल हैं। जानकारी मिलते ही सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ और सिविल पुलिस ने एक टीम का गठन कर संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया।

सूत्र बताते हैं कि इस दौरान गुरमाहा के जंगलों में देर शाम कोबरा और नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। हालांकि अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। CRPF के अधिकारियों के मुताबिक, छापेमारी के लिए टीम गई। छिटपुट गोली चलने की सूचना है किंतु विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई।

उधर, Bihar के गया (Gaya) जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मोहनपुर थाना क्षेत्र के बरदाग गांव की एक गौशाला के समीप से पुलिस और एसएसबी की टीम ने भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किया गया। बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित थाना क्षेत्र के बेहद सुदूरवर्ती इलाके में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई में विस्फोटक की बरामदगी से इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों को ये संदेह है कि ये हथियार नक्सलियों ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए छिपाए थे।

पढ़ें: 13 साल तक जिंदगी से जंग लड़ हार गए जवान बसंत नेताम, नक्सलियों से एनकाउंटर में हुए थे घायल

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें